दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल-13 : वॉटसन, डु प्लेसिस ने चेन्नई के लिए की रिकॉर्ड साझेदारी, तोड़ा 9 साल पहले का रिकॉर्ड - IPL 2020

लगातार तीन हार से आलोचकों के निशाने पर आई तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को अपने दो अनुभवी बल्लेबाजों शेन वॉटसन और फॉफ डु प्लेसिस के बीच हुई पहले विकेट की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी के दम पर इस सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल की.

Watson, du Plessis
Watson, du Plessis

By

Published : Oct 5, 2020, 3:32 AM IST

दुबई : शेन वॉटसन और फॉफ डु प्लेसिस ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया. इन दोनों ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में पहले विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी की जो चेन्नई के लिए आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले मुरली विजय और माइक हसी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 28 मई 2011 में पहले विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी की थी.

चेन्नई सुपर किंग्स का ट्वीट

वॉटसन ने नाबाद 83 और डु प्लेसिस ने नाबाद 87 रन बनाए. दोनों ने समान 53 गेंदें खेलीं और चौके भी 11-11 मारे. वॉटसन छक्के मारने में डु प्लेसिस से आगे रहे. वॉटसन ने तीन तो डु प्लेसिस ने एक छक्का मारा.

इन दोनों की इस साझेदारी के दम पर चेन्नई ने लगातार तीन हार झेलने के बाद जीत दर्ज की और पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया. साथ ही ये जीत आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत है. मैच के बाद वॉटसन ने कहा कि वो और फॉफ बल्लेबाजी में एक दूसरे को समझते हैं और साथ देते हैं. पंजाब ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई को 178 रनों का लक्ष्य दिया था और चेन्नई ने बिना विकेट खोए ये लक्ष्य हासिल कर लिया.

वॉटसन ने मैच के बाद डु प्लेसिस के साथ बल्लेबाजी करने पर कहा, "हम एक दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं. कुछ गेंदबाज हैं जिन्हें खेलना डु प्लेसिस को पसंद है. वह शानदार खिलाड़ी हैं. उनके साथ बल्लेबाजी कर अच्छा लगता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details