हैदराबाद : भारतीय टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल और केएल राहुल बुधवार को नेट्स पर अभ्यास करते हुए नजर आए थे. वहीं गुरुवार को भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले टेस्ट में उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर समेटने के बाद आठ विकेट से जीत दर्ज की थी.
दूसरा मैच यानि बॉक्सिंग डे टेस्ट शनिवार से होगा जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली नहीं खेलेंगे जो अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट गए हैं, जबकि शमी चोटिल होने के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं और अब रहाणे टीम की कमान संभालेंगे.