हैदराबाद:महानतम क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर इस साल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत मैदान पर उतरने से पहले ट्रेनिंग लेते दिखाई दिए जिसका एक छोटा सा वीडियो क्लिप उन्होंने अपने ट्विटर के जरिए शेयर किया.
ये भी पढ़े : रोड सेफ्टी सीरीज की हो रही वापसी, पहले मैच में इंडिया लीजेंड्स से भिड़ेंगे बांग्लादेश लीजेंड्स
47 वर्षीय तेंदुलकर ने शुक्रवार को अपने शॉट्स का प्रदर्शन करते हुए ये साबित किया कि आज भी वो क्रिकेट फैंस को अपने शॉट्स से चौकाने का दम रखते हैं.
तेंदुलकर आगामी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की तैयारी कर रहे हैं और उन्होंने एक 14 सेकंड की वीडियो क्लिप अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की है जहां उन्हें नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है जबकि अन्य खिलाड़ी एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान अभ्यास कर रहे हैं.
तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "भारत के लिए मैदान पर कदम रखने से मेरे हमेशा रोंगटे खड़े हो जाते हैं. देश के लिए खेलने का इंतजार है, और #RoadSafetyWorldSeries के माध्यम से सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने का भी."
ये भी पढ़े : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : उद्घाटन मुकाबले में आमने-सामने होंगे भारत और बांग्लादेश
ये टूर्नामेंट शुक्रवार को रायपुर में खेला जाए और शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पहले मैच में मेजबान भारत लीजेंड्स बांग्लादेश के साथ भिड़ेगा.