भारतीय टीम की ऑरेंज जर्सी को लेकर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया, देखिए VIDEO - indian team
क्रिकेट विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी रविवार को होने वाले मुकाबले के लिए भारतीय टीम की जर्सी के रंग में बदलाव किया जा रहा है. इस जर्सी को लेकर कुछ राजनीतिक पार्टी विरोध कर रही है. देखिए भारतीय टीम की नई जर्सी पर लोगों की क्या राय है.
reaction
नई दिल्ली : टीम इंडिया अपने 7वें मुकाबले में नीली जर्सी में नजर नहीं आएगी. 30 जून को एजबेस्टन में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम नारंगी (ऑरेंज) जर्सी पहनकर खेलेगी.
आईसीसी ने अपने बयान में बताया, 'भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को रंगों के विकल्प दिए गए थे. उन्होंने उसमें से एक कलर को चुना है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है जिससे मैदान पर दोनों टीमें एक ही जर्सी में नजर नहीं आए. दोनों ही टीमें नीले रंग की जर्सी पहनती हैं.