क्राइस्टचर्च: रविंद्र जडेजा जब मैदान पर होते हैं तो आप उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते. रविवार को एक बार फिर उन्होंने दिखाया कि खेल के हर आयाम में प्रभाव छोड़ते हैं.
उन्होंने रविवार को क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के दूसरे दिन मोहम्मद शमी की गेंद पर नील वैगनर का लाजवाब कैच लपका.
दरअसल न्यूजीलैंड की पहली पारी के 71वें ओवर में मोहम्मद शमी ने गेंद की जिसपर वैगनर ने पुल शॉट खेला और गेंद हवा में गई लेकिन जडेजा ने शानदार तरीके से छलांग लगाते हुए एक हाथ से असाधारण कैच पकड़ लिया.
उन्होंने हवा में ऊंची छलांग लगाई और अपने बाएं हाथ से कैच लपक लिया. इस कैच को पकड़ने के बाद खुद जडेजा और वैगनर को यकीन नहीं हुआ.
ये कैच इसलिए भी जरूरी था क्योंकि काइल जैमिसन और वैगनर के बीच साझेदारी बन रही थी. इस मैच में भारत के ऊपर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
रविंद्र जडेजा का क्राइस्टचर्च में प्रदर्शन
भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे जिसके जवाब में कीवी टीम 235 रनों पर सिमट गई थी जिससे भारत को 7 रनों की बढ़त मिली थी.
लेकिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में काफी खराब प्रदर्शन किया दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 90 रनों पर 6 विकेट गिर गए हैं. भारत अभी भी इस मैच में 97 रन से आगे है.