चेन्नई : आईपीएल के 13वें सीजन के ओपनिंग मैच में 29 मार्च को चेन्नई का सामना मुंबई से होगा. इससे पहले धोनी एंड कंपनी ने सोमवार से एमए चिदंबरम स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू कर दी.
फैंस ने किया जोरदार स्वागत
चेन्नई ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें धोनी नेट्स में गार्ड ले रहे हैं और भीड़ उनको देखने के लिए वहां मौजूद है और उनका नाम पुकार रही है. इससे पहले, धोनी जब राज्य की राजधानी में पहुंचे तो उनका शानदार स्वागत किया गया.
धोनी पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से नहीं खेले हैं. वो इस आईपीएल से 22 गज पर वापसी करेंगे.
चेन्नई और मुंबई के बीच होगा इस सीजन का पहला मैच
पिछले साल जून-जुलाई में आईसीसी के 50 ओवर के विश्व कप के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 38 साल के धोनी के खेलने को लेकर अटकलों का दौर जारी है. बता दें कि आईपीएल 2020 की शुरुआत चेन्नई सुपरकिंग्स और गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स के बीच 29 मार्च को मुंबई में होने वाले मुकाबले के साथ होगी.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तीन बार बनी चैंपियन
धोनी के साथ कई और खिलाड़ी भी लेंगे अभ्यास सत्र में हिस्सा
सूत्रों के अनुसार पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के सुरेश रैना और अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ियों के साथ दो हफ्ते अभ्यास करने की उम्मीद है. इसके बाद वह ब्रेक लेंगे और फिर वापस लौटेंगे. रैना और रायडू यहां पिछले लगभग तीन हफ्ते से ट्रेनिंग कर रहे हैं.
ज्यादा लंबा 'ऑफ सीजन' टीम के लिए फायदेमंद नहीं : कोहली
इसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है और इस लिहाज से आईपीएल भारत के लिए विशेषकर धोनी के लिए काफी अहम है.