सिडनी :भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की नकल उतार रहे हैं. ये वीडियो सिडनी टेस्ट के पहले दिन का है. इस मैच के गेंदबाज नवदीप सैनी ने टेस्ट डेब्यू किया है. साथ ही डेविड वॉर्नर की भी वापसी हुई थी और ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाज विल पुकोव्स्की ने डेब्यू किया था. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है. फिलहाल टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर पर है.
तीसरे मैच में बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे और स्मिथ स्ट्राइकर एंड पर थे. स्मिथ को गेंद डाल कर वापस बुमराह अपने रन अप के लिए जा रहे थे तब उन्होंने मजाक में स्मिथ की नकल की. ये देख उनके बगल में खड़े मोहम्मद सिराज जोर-जोर से हंसने लगे. आपको बता दें कि स्मिथ ने इस मैच में दूसरे दिन शतक जमाया.