दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsBAN : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, कप्तान रोहित शर्मा हुए चोटिल - बांग्लादेश

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से पहले भारतीय टीम लिए बुरी खबर सामने आई है. टी20 कप्तान रोहित शर्मा अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम की कमान रोहित के हाथ में होगी.

Rohit sharma

By

Published : Nov 1, 2019, 5:50 PM IST

दिल्ली : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार को भारतीय टीम के खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टी20 मैच से पहले नेट में अभ्यास कर रहे थे. इसी दौरान कप्तान रोहित शर्मा थ्रोअर नुआन की गेंद पर चोटिल हो गए और कुछ देर बाद उन्हें मैदान से बाहर जाते देखा गया.

अभ्यास करते हुए भारतीय टीम, देखिए वीडियो

रोहित शर्मा को ये चोट उनकी बाईं जांघ में लगी है, हालांकि रोहित की चोट कितनी गंभीर है इसकी जानकारी अभी नहीं है. वहीं अभ्यास सत्र के दौरान संजू सैमसन फील्डिंग करते हुए नजर आए. इससे ये स्पष्ट है कि टी20 में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी पंत के कंधों पर होगी.

वहीं इस सीरीज में सभी की नजरें मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दूबे पर होंगी. जोकि अभ्यास सत्र के दौरान कोच रवि शास्त्री से बातचीत करते दिखे.

रोहित शर्मा को कोई परेशानी नहीं

बीसीसीआई का ट्वीट

बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें राजधानी के मौसम से कोई परेशानी नहीं है. भारत और बांग्लादेश को तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है.

रोहित ने गुरुवार को यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, "मैं अभी उतरा हूं (हवाई जहाज से) और मेरे पास यहां के मौसम का मूल्यांकन करने का समय नहीं था. जहां तक मुझे पता है कि मैच तीन नवंबर को होना है और यह होगा."'

Ind vs Ban : मास्क पहन कर ट्रेनिंग के लिए उतरे तीन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स, देखें Pics

उन्होंने कहा, "जब हम यहां (श्रीलंका के खिलाफ) टेस्ट मैच खेले थे तो हमें कोई समस्या नहीं हुई थी. मुझे पहले भी कोई समस्या नहीं हुई थी और अब भी नहीं है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details