राजकोट : भारत और बांग्लादेश के बीच राजकोट में दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा. पहला मैच वायु प्रदूषण के कारण काफी चर्चा में रहा था. दूसरे मैच में चक्रवाती तूफान महा के कारण बारिश मैच में दखल दे सकती है. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी हिमांशु शाह से ईटीवी भारत ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. हिमांशु शाह ने मैच की तैयारियों के बारे में बताया.
मैच को लेकर क्या तैयारी है?
हमारा ग्राउंड और स्टेडियम मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. कल रात को महा तूफान की वजह से तूफानी बारिश हुई थी. ड्रेनेज सिस्टम और ग्राउंड स्टाफ की वजह से पानी निकाल लिया गया. विकेट और आउट फील्ड मैच के लिए तैयार है.
बारिश से बचने के लिए पहले से तैयारी की गई थी?