दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Watch: भारतीय कप्तान विराट कोहली पहुंचे चेन्नई - विराट कोहली न्यूज

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 27 जनवरी को देर शाम चेन्नई पहुंच गए हैं.

Virat Kohli
Virat Kohli

By

Published : Jan 28, 2021, 10:33 AM IST

Updated : Jan 28, 2021, 12:36 PM IST

चेन्नई :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव ब्रेक के बाद टीम के साथ जुड़ गए हैं. कोहली 27 जनवरी को देर शाम यहां पहुंचे और फिलहाल छह दिन के सख्त क्वारंटीन में रहेंगे.

वीडियो

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच यहां के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होना है.

विराट कोहली हाल ही में पिता बने है. उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी को बेटी को जन्म दिया था. कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लीव पर चले गए थे.

बुधवार शाम तक दोनों टीमों के खिलाड़ी यहां पहुंच गए थे और लीला पैलेस के बायो बबल में दाखिल हो चुकी है. वे सख्त क्वारंटाइन से गुजर रहे हैं. क्वारंटाइन पीरियड खत्म होने के बाद दोनों टीमों को टेस्ट सीरीज के लिए ट्रेनिंग और प्रैक्टिस के लिए महज तीन दिन मिलेंगे.

बता दें कि भारतीय टीम ने हाल में ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की सीरीज में उसी की सरजमीं पर 2-1 से पटखनी दी थी वहीं इंग्लैंड की टीम श्रीलंका को 2-0 से हराकर भारत पहुंची है. ऐसे में दोनों टीमों के हौसले बुलंद हैं.

Last Updated : Jan 28, 2021, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details