विराट इस वीडियों में अपने सिक्योरिटी पर्सन का जन्मदिन मना रहे हैं विराट ने उसके साथ ही केक कटा और इस सिक्योरिटी पर्सन को केक खिलाया भी.
VIDEO: विराट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, देखकर बढ़ जाएगी कप्तान के लिए इज्जत - भारतीय
हैदराबाद: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. अच्छे खिलाड़ी होने के साथ-साथ विराट एक अच्छे इंसान भी माने जाते है. विराट कोहली का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिससे उनकी चारो तरफ तारीफ हो रही है.
बर्थडे मनाने के साथ ही कप्तान विराट कोहली ने फैजल नाम के इस सिक्योरिटी पर्सन को गिफ्ट भी दिया. विराट अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखते हैं और मीठा बिलकुल नहीं खेअते लेकिन वह यहाँ अपने नाम को नहीं रोक पाए.
आपको बता दें कि विराट और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने के लिए बैंगलोर में है. सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम मैच के अंतिम गेंद पर हार मिली थी. इस मैच में बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. विराट सेना दूसरे टी-20 से पहले अपनी इन खामियों को दूर करना चाहेंगी और ये मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी.