दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैक्सवेल ने अपनी तूफानी पारी के दौरान लगाया हेलीकॉप्टर शॉट, देखिए VIDEO - वॉर्नर का शतक

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 62 रनों की पारी खेली. जिसे उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों में पूरा किया. इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने एक हेलीकॉप्टर शॉट लगाया जिसकी काफी चर्चा हो रही है.

Glenn Maxwell

By

Published : Oct 28, 2019, 10:37 PM IST

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी 20 मैच में धोनी की तरह हेलीकॉप्टर शॉट लगाया. ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पहले टी20 मैच में रिकॉर्ड 134 रनों से हराया.



मैक्सवेल ने शानदार 62 रन बनाए



मैक्सवेल ने 28 गेंदों में ताबड़तोड़ 62 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने सात चौके और तीन छक्के लगाए. श्रीलंकाई तेज गेंदबाज कासुन राजिथा ने यॉर्कर फेंकने की कोशिश की लेकिन कोशिश नाकामयाब रही और मैक्सवेल ने इस गेंद पर ट्रेडमार्क हेलीकॉप्टर शॉट लगा दिया.

तीनों फॉर्मेट में शतक

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले मैक्सवेल और शेन वॉटसन ने ये उपलब्धि हासिल की है. इसी के साथ एशेज में अपने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए वॉर्नर ने सीमित फॉर्मेट में जबरदस्त वापसी के संकेत दे दिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच बुधवार को खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details