दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

DDCA की एजीएम में हुई मारपीट, गंभीर ने एसोसिएशन को भंग करने की मांग की

गौतम गंभीर ने मांग की है कि डीडीसीए को तत्काल खत्म कर दिया जाए. साथ ही इसमें शामिल दोषियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जाए.

DDCA
DDCA

By

Published : Dec 29, 2019, 10:25 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एवं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की सालाना बैठक में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है जिसके बाद दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने सौरव गांगुली को ट्वीट कर इसे भंग करने की मांग की है.

गौतम गंभीर ने कहा कि, "डीडीसीए हद से बाहर चला गया है. पूरा डीडीसीए के शर्मनाक काम किया है. गौतम गंभीर ने मांग की है कि डीडीसीए को तत्काल खत्म कर दिया जाए. साथ ही इसमें शामिल दोषियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जाए."

मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आगे की पंक्ति में बैठे कुछ लोग सामने आते हैं और आपस में उलझ जाते हैं. लोग एक-दूसरे पर बुरी तरह झपटते हैं और धक्का-मक्की करते हैं.

चुनाव होंगे 13 जनवरी को

एजीएम में न्यायमूर्ति दीपक वर्मा को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का नया लोकपाल नियुक्त किया गया है. एजीएम में फैसला लिया गया कि नए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 13 जनवरी को होगा.

डीडीसीए निदेशक संजय भारद्वाज ने मीडिया से कहा, "हमारे पास पांच बिंदु थे. हमने सभी को लागू कर दिया. हां, कुछ मुद्दों पर बहस हुई लेकिन कोई विशेष चर्चा योग्य नहीं है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details