दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फाफ डु प्लेसिस ने बताया फेवरेट IPL मोमेंट, देखिए वीडियो -  Faf du Plessis

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेली गई धोनी की पारी उनकी योग्यता बताती है.

Faf du plessis
Faf du plessis

By

Published : Apr 16, 2020, 10:20 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 11:19 PM IST

जोहान्सबर्ग:दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि वह महेंद्र सिंह धोनी को सर्वश्रेष्ठ फिनिशर के तौर पर देखते हैं.

डु प्लेसिस ने कहा कि पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेली गई धोनी की पारी उनकी योग्यता बताती है.

डु प्लेसिस आईपीएल में धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हैं.

डु प्लेसिस ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, "धोनी जाहिर तौर पर शुरुआत से ही टीम का हिस्सा हैं, लेकिन मैं उन्हें खेल के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर के तौर पर देखता हूं. मैंने उन्हें पारी बनाते हुए और वह कैसे मैच खत्म करते हैं, ऐसा करते हुए देखा है."

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए इस मैच में धोनी ने 48 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की शानदार पारी खेली थी. 162 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए सीएसके ने शुरुआत में ही अपने विकेट गंवा दिए थें. मैच में डेल स्टेन द्वारा डाले गए पहले ही ओवर में शेन वाटसन और सुरेश रैना आउट हो गए थे.

छह ओवर खत्म होने तक सीएसके ने 32 रनों पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद धोनी और अंबाती रायडू ने 55 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. रायडू ने 29 गेंदों खेलकर इतने ही रन बनाए थे.

इसके बाद ड्वेन ब्रावो ने धोनी का बखूबी साथ दिया. धोनी ने 84 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाएं. सीएसके ये मैच महज एक रन से हार गई थी.

महेंद्र सिंह धोनी

उन्होंने कहा, "पिछले साल बेंगलुरू के खिलाफ, मुझे लगता कि हमारा स्कोर 60-6 या 7 था. हम 90 तक ऑल आउट हो जाते. इस समय वो मैदान पर थे और उन्होंने दबाव को काफी अच्छे से संभाल लिया था. इसके बाद उन्होंने ज्यादा से ज्यादा छक्के लगाने शुरू किए. वह जो छक्के मार रहे वो अधिकतर मैदान के बाहर जा रहे थे. उन्होंने 40 गेंदों पर 87 रन बनाए."

धोनी की इस पारी के बाद भी हालांकि चेन्नई मैच हार गई थी, लेकिन चेन्नई के कप्तान की ये पारी देखने लायक थी.

Last Updated : Apr 16, 2020, 11:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details