हैदराबाद: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में कई युवा चेहरों को मौका दिया गया है. खलील अहमद टीम में फिर से जगह बनाने में कामयाब हुए है.
देखिए खलील अहमद का Exclusive Interview ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान खलील ने कहा, "मुझे अच्छा लगता है कि मैं लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज हूं. उन्होंने ये भी बताया की लेफ्ट आर्फ गेंदबाज दाएं हाथ के बल्लेबाज को ज्यादा मुश्किल में डाल सकता है. खलील ने कहा कि टीम को अगर बाएं हाथ का तेज गेंदबाज चाहिए तो उन्हें टीम में चुना जाएगा.
खलील ने कहा, ''मै अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहा हूं, टीम के गेंदबाजी कोच ने भी ये कहा है कि मेरा एक्शन अच्छा हैं और मुझे जैसे-जैसे अनुभव मिलेगा तो मैं और सीखूंगा. बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 टीम में संजु सैमसन की भी वापसी हुई है जबकि शिवम दूबे को पहली बारी टीम में मौका दिया गया है.
टी-20 टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर.