दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट की आलोचना करते हुए वसीम अकरम का 'लीक वीडियो' शेयर किया - पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने स्विंग ऑफ सुल्तान वसीम अकरम का एक लीक हुआ वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.

Former Pakistan pacer Shoaib Akhtar
Former Pakistan pacer Shoaib Akhtar

By

Published : Dec 28, 2019, 10:38 AM IST

हैदराबाद : शोएब अख्तर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वसीम अकरम को पाकिस्तान में क्रिकेट के मौजूदा मामलों की आलोचना करते हुए सुना गया है.

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने शुक्रवार को वसीम अकरम का एक 'लीक वीडियो' साझा किया जिसमें पूर्व कप्तान को देश में क्रिकेट के मौजूदा मामलों की आलोचना करते हुए सुना गया है.

वसीम अकरम ने कहा बदलाव जरुरी

वसीम अकरम ने इस वीडियो में कहा, ''जो लोग बड़े-बड़ी बातें करते हैं वो देश में खेल के सुधार के लिए कुछ नहीं कर रहे. लोगों को अपनी सोच बदलनी चाहिए, जिससे बदलाव होगा.'' उन्होंने कहा, ''वही पुराना तरीका, रगड़ कर रख दिया है. बदलाव लाने के लिए, नए तरीकों अपनाने पड़ेंगे. सोच बदलनी पड़ेगी. कुछ नया भी कर लो भाई.

वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इस समय अपने साथी खिलाड़ी दानिश कनेरिया के साथ पक्षपातपूर्ण बर्ताव बयान की वजह से चर्चा में हैं. पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज दानिश कनेरिया ने शोएब अख्तर के आरोपों को सही ठहराया है. अख्तर ने एक कार्यक्रम में कहा था कि दानिश हिंदू था, इसलिए उनके साथ भेदभाव होता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details