दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: वसीम जाफर ने सुनाया अपने स्कूल क्रिकेट के दिनों का अनोखा किस्सा

वसीम जाफर ने कहा, "मैंने एक बार स्लेजिंग की कोशिश की थी लेकिन बल्लेबाज पर उसका उल्टा असर हुआ और वो रन बनाने लग गया."

wasim jaffer
wasim jaffer

By

Published : Jun 6, 2020, 11:02 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय घरेलू क्रिकेट के लेजेंड कहे जाने वाले वसीम ‘जेंटलमेंन’ जाफर ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए एक अनेखा किस्सा सुनाया. एक इंस्टाग्राम लाइव इंटरव्यू के दौरान वसीम जाफर ने बताया कि किस तरह से एक बार उन्होंने अपने जेंटलमेन रवैये के चलते एक बल्लेबाज के आउट होने के बाद भी उसको वापस फील्ड पर बुलाने के लिए अंपायर से गुजारिश की थी.

अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए वसीम जाफर ने कहा, " स्कूल क्रिकेट में एक खिलाड़ी था उसने काफी सारे ओवर कराए थे. उस मैच में मैंने 400 रन बनाए थे. जब इनिंग खत्म हुई और वो खिलाड़ी बल्लेबाजी करने आया तब वो काफी सस्ते में आउट हो गया. मुझे काफी बुरा लगा. उसने काफी मेहनत की थी. इतनी सारी गेंदबाजी की थी. तो मैंने अंपायर को कहा कि आप उन्हें वापस बुला लीजिए और उन्हें एक और मौका दीजिए."

वसीम जाफर ने आगे कहा, "मैंने किसी तरह अंपायर को मनाया कि वो उस खिलाड़ी को दोबारा मौका दें."

इससे पहले वसीम जाफर ने बताया था कि वो क्यों स्लेजिंग नहीं करते हैं.

इंटरव्यू के दौरान वसीम जाफर ने कहा कि एक बार उन्होंने स्लेजिंग की कोशिश की थी लेकिन वो बल्लेबाज प्रेशर में आने की जगह रन बनाने लगा. उस दिन के बाद से उन्होंने स्लेज करना बंद कर दिया.

बता दें कि वसीम जाफर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं. इसके अलावा वो आईपीएल फैंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details