हैदराबाद :घरेलू क्रिकेट के 'किंग' वसीम जाफर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने बावजूद उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लंबा क्यों नहीं रहा.
कैसा रहा लॉकडाउन?
वसीम जाफर ने कहा, "देश में बाकी सभी लोगों जैसा रहा मेरा भी लॉकडाउन रहा. घर में रहने की कोशिश कर रहे हैं, परिवार के साथ रहने की कोशिश कर रहे हैं."
घरेलू क्रिकेट में तो रिकॉर्ड्स की कोई कमी नहीं है लेकिन इतने कम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के पीछे का कारण क्या है?
देश के लिए 31 टेस्ट मैच और दो वनडे मैच खेलने वाले जाफर ने कहा कि वे घरेलू क्रिकेट में जितने कंसिस्टेंट थे, उतने वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं रह पाए थे. मैं जब मैच्योर हुआ तब मुझे भारत के लिए खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले. 30-31 साल की उम्र में मैं बल्लेबाज के तौर पर मैच्योर हुआ था और तब मैं टीम से बाहर हो चुका था और फिर मुझे मौका ही नहीं मिला. तो मुझे लगता है कि कई कारणों में से ये भी एक कारण है और कंसिस्टेंसी भी एक कारण है. और मैंने सेलेक्टर्स को खुद को ड्रॉप करने का मौका भी दिया था.
रिटायरमेंट से पहले की जिंदगी और रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी में क्या अंतर रहा?
42 वर्षीय वसीम ने कहा, "मैं इसी साल लॉकडाउन से पहले मार्च में रिटायर हुआ था लेकिन जब मैं खेल रहा था पिछले सीजन में मुझे अपने घुटने के कारण काफी परेशान होना पड़ा था. ये परेशानी हालांकि बहुत पहले से थी, लेकिन इस बार मुझे समझ में आ गया था कि टाइम इज अप. मेरे सर्जन ने भी कहा कि यही सही समय है जाने का क्योंकि अब घुटने पर ज्यादा प्रेशर नहीं दे सकते. आपको खेलने से आगे की भी जिंदगी देखनी चाहिए, 42 की उम्र में मेरे पास कोचिंग और कमेंट्री जैसे विकल्प हैं. मैं किंग्स इलेवन पंजाब का बल्लेबाजी कोच हूं तो मैं इतजार कर रहा हूं आईपीएल होने का."
गेंदबाजों को गेंद पर लार लगाने के लिए मना किया गया है, इस पर क्या राय है?
जाफर ने कहा, "मैं समझ सकता हूं कि उन्होंने बैन क्यों लगाया है. लार गेंद पर लगाएंगे और वो गेंद सभी फील्डर्स के हाथ में जाएगी तो रिस्क रहेगा. मुझे लगता है कि टेस्ट मैचों में दो नई गेंदों का इस्तेमाल किया जा सकता है, दोनों तरफ से जैसे हम वनडे क्रिकेट में इस्तेमाल करते हैं. 80 ओवर के बजाए 70, 65 और 60 ओवर उस गेंद से गेंदबाजी करवाओ. अगर आप लार नहीं लगाओगे तो गेंद स्विंग नहीं होगी. और अगर गेंद स्विंग नहीं होगी तो बल्लेबाजों के लिए एक तरफ गेम हो जाएगा."
क्या इस साल आईपीएल और टी-20 विश्व कप होगा?
आईपीएल ट्रॉफी के साथ एमएस धोनी और रोहित शर्मा जाफर ने कहा, "मुझे नहीं लगता टी-20 विश्व कप का आयोजन हो पाएगा. मुझे लगता है कि आईपीएल जल्द से जल्द. सितंबर-अक्टूबर के बीच होगा. खिलाड़ियों को भी विश्व कप के लिए प्रैक्टिस करनी है तो मुझे लगता है कि आईपीएल खेल कर वे टी-20 विश्व कप गके लिए तैयार हो सकते हैं."
जाफर के क्रिकेट में आइडल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सचिन तेंदुलकर का नाम लिया. उन्होंने बताया कि वे सचिन के मैच देखने जाते थे. उन्होंने अपने क्रिकेट के शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं सातवीं क्लास में था तब से मैं क्रिकेट को सीरियसली लेने लगा था. साथ ही उन्होंने बताया कि टेस्ट क्रिकेट उनका पसंदीदा फॉर्मेट है.
टेस्ट क्रिकेट में वसीम जाफर