देहरादून:उत्तराखंड सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच वसीम जाफर ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट पर बात करते हुए कहा कि उनके जैसा बनने के लिए समय-समय पर अपने खेलने के तरीके में बदलाव करने की जरूरत होती है.
वसीम जाफर को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने कोच नियुक्त किया है. कोच नियुक्त होने के बाद आज वसीम जाफर पहली बार देहरादून पहुंचे हैं. इस दौरान उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कोच ने अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम का दौरा करने के बाद सीनियर टीम के कुछ खिलाड़ियों से मुलाकात की.
जाफर ने कहा, "धोनी शानदार क्रिकेटर के साथ ही युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं. उन्होंने अपने खेलने के तरीके में बहुत बदलाव किया है. पहले वे बहुत अटैकिंग खेलते थे, लेकिन समय के साथ उन्होंने अपने खेल में बदलाव किया. और यही एक अच्छे खिलाड़ी की निशानी है."
उन्होंने आगे कहा, "युवा खिलाड़ियों को धोनी से ये सीख लेनी चाहिए. किस समय पर अपने खेलने के तरीकों में बदलाव करना है, कैसे खुद को अपडेट करना है. ये धोनी से बेहतर किसी और से नहीं सीखा जा सकता है."