दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: वसीम जाफर ने कहा, युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं धोनी

महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट पर बोलते हुए वसीम जाफर ने कहा कि धोनी शानदार क्रिकेटर के साथ ही युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं.

wasim jaffer
wasim jaffer

By

Published : Aug 18, 2020, 9:53 AM IST

Updated : Aug 18, 2020, 11:27 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच वसीम जाफर ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट पर बात करते हुए कहा कि उनके जैसा बनने के लिए समय-समय पर अपने खेलने के तरीके में बदलाव करने की जरूरत होती है.

वसीम जाफर को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने कोच नियुक्त किया है. कोच नियुक्त होने के बाद आज वसीम जाफर पहली बार देहरादून पहुंचे हैं. इस दौरान उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कोच ने अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम का दौरा करने के बाद सीनियर टीम के कुछ खिलाड़ियों से मुलाकात की.

वसीम जाफर

जाफर ने कहा, "धोनी शानदार क्रिकेटर के साथ ही युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं. उन्होंने अपने खेलने के तरीके में बहुत बदलाव किया है. पहले वे बहुत अटैकिंग खेलते थे, लेकिन समय के साथ उन्होंने अपने खेल में बदलाव किया. और यही एक अच्छे खिलाड़ी की निशानी है."

उन्होंने आगे कहा, "युवा खिलाड़ियों को धोनी से ये सीख लेनी चाहिए. किस समय पर अपने खेलने के तरीकों में बदलाव करना है, कैसे खुद को अपडेट करना है. ये धोनी से बेहतर किसी और से नहीं सीखा जा सकता है."

महेंद्र सिंह धोनी

धोनी के करियर के बारे में बात करते हुए जाफर ने कहा, "उनका करियर बहुत शानदार रहा. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान रहते हुए देश को T-20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड कप और चैंपियन ट्रॉफी दिलाई. इसके अलावा उनकी कप्तानी में टीम ने कई इतिहास रचे."

जाफर ने सुरेश रैना के संन्यास पर कहा, "उनके पास अभी एक साल या दो साल और थे. वो और खेल सकते थे, लेकिन जो फैसला उन्होंने लिया है, हमें उसकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए."

सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी

वसीम जाफर ने बताया कि कोई भी खिलाड़ी एक बड़ा खिलाड़ी ऐसे ही नहीं बन जाता. उसके पीछे उसकी वर्षों की कड़ी मेहनत होती है. धोनी भी एक ऐसे ही महान खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और लग्न से ये मुकाम हासिल किया. वे समय-समय पर अपने खेल के तरीके को सुधारने के साथ ही खेल के तरीके को अपडेट करते रहे. जिसका फायदा उन्होंने क्रिकेट मैदान में मिलता था.

उन्होंने आगे कहा, "जिस तरह से मौजूदा समय में ऋषभ पंत, ईशान, संजू सैमसन या हैं, उनको धोनी जैसा बनने में बहुत समय लगेगा. इस सबको धोनी जैसी मेहनत और लग्न दिखानी होगी."

Last Updated : Aug 18, 2020, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details