हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कोरोना महामारी से प्रभावित घरेलू सत्र को छोटा करने और देश की शीर्ष प्रतियोगिता रणजी को दिसम्बर से शुरू करने पर विचार कर रहा है लेकिन घरेलू क्रिकेट के लीजेंड बल्लेबाज वसीम जाफर का कहना है कि अक्टूबर में सीजन की शुरुआत रणजी ट्रॉफी से होनी चाहिए. 42 साल की उम्र में इस साल मार्च में खेल से संन्यास लेने वाले जाफर ने घरेलू क्रिकेट के लिए कहा कि मुझे लगता है कि अक्टूबर में सीजन की शुरुआत रणजी ट्रॉफी से होनी चाहिए. इसके बाद आदर्श तरीके से देखें तो ईरानी ट्रॉफी आयोजित होनी चाहिए और उसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे टी-20 टूर्नामेंट को रखा जा सकता है क्योंकि यह आईपीएल नीलामी होने का समय होता है.
घरेलू क्रिकेट में 260 मैचों में 19410 रन बनाने वाले जाफर ने कहा कि कई फ्रैंचाइजी के लोग टूर्नामेंट देख सकते हैं और नई प्रतिभाओं की स्काउटिंग कर सकते हैं. अंत में, सीजन की समाप्ति विजय हजारे ट्रॉफी के साथ होनी चाहिए. उन्होंने साथ ही कहा कि ईमानदारी से कहें तो अन्य देशों की तुलना में हमारे घरेलू खेल का ढांचा खराब नहीं है. बस हमें थोड़ी-सी निरंतरता की आवश्यकता है क्योंकि हम हर साल ढांचे को बदलते रहते हैं.