मुंबई :पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर इन दिनों सोशल मीडिया पर मीम शेयर करने के चलते सुर्खियां बटोरते हैं. चेन्नई में पांच फरवरी को होने वाले इंग्लैंड और भारत के बीच पहले टेस्ट से पहले उन्होंने एक मीम शेयर किया है जिसे भारतीय कप्तान विराट कोहली के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
उन्होंने एक कोलाज पोस्ट किया है, उन्होंने कहा कि एक फोटोग्राफर ने फैंस की प्रतिक्रिया ली है.
ये छह फैंस की प्रतिक्रियाएं हैं, जो टीम इंडिया में विराट के बिना और विराट के साथ होने पर की प्रतिक्रियाएं हैं. मजेदार बात ये है कि उसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी हैं.