हैदराबाद : 2018 अंडर-19 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने वाला कप्तान पृथ्वी शॉ अब टीम इंडिया के लिए खेलता है. 19 वर्षीय इस बल्लेबाज ने सीनियर टीम इंडिया में भी कदम रख लिया है. साल 2018 में वे 15वें भारतीय बल्लेबाज बने थे जिसने अपने टेस्ट क्रिकेट के डेब्यू पर शतक जड़ा हो. उन्होंने तब राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था. वीसम जाफर ने शॉ की तारीफ करते हुए कहा, "जिस तरीके से वो शॉट्स खेलता है, वो मुझे विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाता है."
आकाश चोपड़ा से बात करते हुए जाफर ने कहा, "मुझे लगता है कि वो बहुत खास खिलाड़ी है. जैसा वो शॉट्स खेलता है, ऐसा ही खेलता रहा तो, उसमें वीरेंद्र सहवाग जैसा बनने की काबिलियत है. वो अटैक को ध्वस्त कर देते हैं लेकिन उन्हें अपने गेम को और बेहतर तरीके से समझने की जरूरत है. न्यूजीलैंड दौरे में पृथ्वी फंसे हुए दिखाई पड़े. वो दो बार शॉर्टपिच गेंद पर आउट हुए और कीवियों के जाल में फंस गए."