दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Boxing Day Test से पहले अजिंक्य रहाणे के लिए वसीम जाफर ने भेजा एक 'सीक्रेट' मेसेज - wasim jaffer on boxing day test

वसीम जाफर ने लिखा, "डियर अजिंक्य रहाणे, आपके लिए एक छिपा हुआ मेसेज है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए बहुत शुभकामनाएं." उन्होंने साथ ही अपील की कि आप लोग भी मेसेज डिकोड कर सकते हैं.

Wasim Jaffer gives a secret Message to Ajinkya rahane
Wasim Jaffer gives a secret Message to Ajinkya rahane

By

Published : Dec 22, 2020, 9:59 AM IST

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट (बॉक्सिंग डे टेस्ट) में नए कप्तान रहाणे के लिए एक खास पोस्ट ट्विटर पर शेयर किा. उनको वो मैसेज कई लोगों की नजर में आया और वायरल हो गया.

उस मैसेज में जाफर ने रहाणे को भी टैग किया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाना है जिसको लेकर जाफर ने रहाणे को सुभकामना देते हुए लिखा, "डियर अजिंक्य रहाणे, आपके लिए एक छिपा हुआ मेसेज है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए बहुत शुभकामनाएं."

उन्होंने साथ ही अपील की कि आप लोग भी मेसेज डिकोड कर सकते हैं.

दरअसल, इस मेसेज में जो छिपा हुआ संदेश है- शुभमन गिल और लोकेश राहुल को टीम में शामिल करो (PICK GILL AND RAHUL)

टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली अब पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट आएंगे. ऐसे में उनकी जगह अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे. लोकेश राहुल और शुभमन गिल को एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला था. भारतीय टीम को उस मैच में तीसरे ही दिन 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details