नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने शनिवार को अपनी ऑलटाइम वनडे इलेवन टीम को चुना है. जाफर ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत चार भारतीय खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है.
इस टीम का कप्तान उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को बनाया है. साथ ही टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और भारत के उप-कप्तान रोहित शर्मा को चुना. इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को भी जाफर की टीम में जगह मिली है.
वसीम जाफर ने तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स को जबकि चौथे स्थान के लिए विराट कोहली को रखा है. वहीं, पांचवे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स और छठे पर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को टीम में जगह मिली है.
विकेटकीपिंग का जिम्मा महेंद्र सिंह धोनी को सौंपा गया है और वे सातवें स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे.
महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली
भारत की घरेलू क्रिकेट रणजी टूर्नामेंट के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक जाफर ने अपनी टीम में एक भी भारतीय गेंदबाज को जगह नहीं दी है. उनकी टीम में गेंदबाजी की जिम्मेदारी पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम, स्पिनर शेन वॉर्न, जॉएल गार्नर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा के कंधों पर है.
हैरानी की बात ये है कि जाफर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व और सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग को 12 वें खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है.
बता दें कि वसीम जाफर ने पिछले महीने ही क्रिकेट के सभी फॉरमैट से संन्यास की घोषणा की थी. 42 साल के वसीम ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 260 मैच खेलकर 19410 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 57 शतक और 91 अर्धशतक जड़े हैं.
वहीं वसीम 150 रणजी मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं और उनके नाम यहां 12 हजार से अधिक रन हैं.
विदर्भ के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले जाफर ने 2000 से 2008 के बीच भारत के लिए 31 टेस्ट खेलकर 1944 रन बनाए जिसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल है. वहीं उन्होंने आठ बरस के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए दो वनडे भी खेले हैं.