लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि टेस्ट में सलामी बल्लेबाजी की परिभाषा को बदलने वाले वीरेंद्र सहवाग नहीं थे बल्कि शाहिद अफरीदी थे.
अकरम ने यूट्यूब चैनल पर अफरीदी से बात करते हुए कहा, "टेस्ट क्रिकेट में सहवाग बाद में आए लेकिन 1999-00 में शाहिद अफरीदी ने सलामी बल्लेबाजी की मानसिकता को बदल दिया था. अगर मैं उनके सामने होता तो मुझे पता होता कि मैं उन्हें आउट कर लूंगा लेकिन मुझे यह भी पता होता कि मुझे बाउंड्रीज पड़ेंगी. वे कमजोर गेंदों को छक्के के लिए मारते थे."
अकरम ने बताया कि अफरीदी 1999-00 में भारत का दौरा करने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं होने वाले थे.
उन्होंने कहा, "मैंने इमरान खान को फोन किया और कहा कि कप्तान मैं अफरीदी को भारत के दौरे पर ले जाना चाहता हूं लेकिन कुछ चयनकर्ता इसके लिए राजी नहीं हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें इसे पक्के तौर पर ले जाना चाहिए वो एक-दो टेस्ट मैच जिता देगा और उससे ओपनिंग कराना."
हाल ही में धोनी को लेकर सहवाग ने दिया था बड़ा बयान
वीरेंद्र सहवाग ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ''वह कहां फिट होगा? ऋषभ पंत और केएल राहुल पहले से ही फॉर्म में हैं, खासकर बाद के प्रदर्शन में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है, मुझे लगता है कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि हमें उनके साथ नहीं रहना चाहिए.''
न्यूजीलैंड में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर सहवाग ने कहा था, ''हमें ये स्वीकार करना चाहिए कि कीवी हमसे एकदिवसीय और टेस्ट में श्रेष्ठ थे. टी20 में न्यूजीलैंड की टीम ने करीबी मैच खो दिए.''