WC2019: वसीम अकरम नहीं देना चाहते थे शोएब मलिक को फेयरवेल मैच, जानें वजह
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा है कि शोएब मलिक ने जो पाकिस्तान को सेवाएं दी हैं उन्हें हमें कभी नहीं भूलना चाहिए.
लंदन :आज विश्व कप 2019 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया. ये मैच पाकिस्तान खास रहा क्योंकि उन्होंने ये मैच जीत लिया, ये मैच इसलिए भी खास रहा क्योंकि ये शोएब मलिक के करियर का आखिरी वनडे मैच था. इसके बाद वे संन्यास ले लेंगे. इस मौके पर पाकिस्तान के लेजेंड्री तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पाकिस्तान के बैटिंग ऑलराउंडर शोएब मलिक के बारे में कहा है कि वो फेयरवेल मैच नहीं बल्कि फेयरवेल डिनर डिजर्व करते हैं.
शोएब मलिक ने पिछले साल ही घोषणा कर दी थी कि वे इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास ले लेंगे. अकरम ने मीडिया से कहा,"मलिक ने कहा था कि विश्व कप के बाद वो संन्यास लेंगे. हालांकि, ये बेहतर तरीके से खत्म न हो सका. मुझे लगता है कि उनका करियर और हाई नोट पर खत्म होना चाहिए था क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के लिए काफी कुछ किया है."