दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अकरम ने आमिर सोहेल को दिया करारा जवाब, कहा- कुछ लोग चर्चा में रहने के लिए मेरा नाम इस्तेमाल करते हैं - अकरम

वसीम अकरम ने कहा कि, 'जब भी मैं इस बारे में इन नकारात्मक चीजों के बारे में सुनता हूं तो मुझे बहुत दुख होता है कि मुझे संन्यास लिए 17 साल हो गए हैं, लेकिन कुछ लोग अब भी खुद को चर्चा में रखने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करते हैं.'

wasim akram
wasim akram

By

Published : May 8, 2020, 8:19 AM IST

कराची: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्विंग गेंदबाज वसीम अकरम ने पूर्व सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल के संदर्भ में कहा कि कुछ लोग अब भी चर्चा में रहने के लिए उनके नाम का उपयोग करते हैं. सोहेल ने अकरम पर आरोप लगाया था कि वह 1992 के बाद पाकिस्तान को वर्ल्ड कप नहीं जीता पाए.

अकरम ने एक वेब कार्यक्रम में कहा, "जब भी मैं इस बारे में इन नकारात्मक चीजों के बारे में सुनता हूं तो मुझे बहुत दुख होता है कि मुझे संन्यास लिए 17 साल हो गए हैं, लेकिन कुछ लोग अब भी खुद को चर्चा में रखने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करते हैं."

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम

उन्होंने कहा कि वह भी अन्य के लिए नकारात्मक बातें कर सकते हैं लेकिन वह खुद को ऐसा करने से रोकते हैं. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सोहेल ने दावा किया कि 1996 और 1999 में कप्तान और 2003 में सीनियर के रूप में अकरम की भूमिका ने यह तय कर दिया कि पाकिस्तान 1992 के इतिहास को नहीं दोहरा सकता.

खबरों के मुताबिक सोहेल ने कहा था कि, "यह सीधी सी बात है. 1992 के वर्ल्ड कप को एक ओर रख दें और 1996 के विश्व कप की बात करें. 1995 में रमीज राजा कप्तान थे. उससे पहले सलीम मलिक कप्तान थे, वह काफी कामयाब रहे थे और अगर वह कुछ समय कप्तान रहते तो वसीम अकरम टीम के कप्तान नहीं बनते."

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल

उन्होंने कहा, "अगर 2003 का वर्ल्ड कप देखें. हर वर्ल्ड कप से पहले यही माहौल बनाया जाने लगता था कि कप्तान को हटाओ और वसीम अकरम को कप्तान बनाओ."

ABOUT THE AUTHOR

...view details