हैदराबाद :बॉर्डर गावस्कर सीरीज लगातार दूसरी बार जीतना भारतीय टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है. मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद बेंच स्ट्रेंथ का सामने आकर लड़ना और जीतना एक बड़ी बात है. आपको बता दें कि गाबा टेस्ट से वॉशिंग्टसन सुंदर और टी नटराजन का टेस्ट डेब्यू हुआ था.
रविचंद्रन अश्विन के चोटिल होने के बाद गाबा टेस्ट के लिए सुंदर को चुना था. अश्विन चोटिल होने के कारण गाबा टेस्ट नहीं खेल सके थे. सुंदर टेस्ट स्क्वॉड में नहीं थे इसलिए वे उसके लिए किसी भी लिहाज से तैयार नहीं थे.
चेन्नई के रहने वाले स्पिनर सुंदर को टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ले गए थे और टेस्ट टीम में नाम न आने के कारण उनके पास सफेद पैड्स नहीं थे. उनकी किट में सिर्फ कलर्ड पैड्स थे. जब उनको टेस्ट टीम में लिया गया तब उनको सफेद रंद के पैड्स खरीदने पड़े थे.