दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: भारतीय गेंदबाजों की प्रशंसा करने पर मजबूर हुए ऑस्ट्रेलियाई सहायक कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड - Indian Team

युवा भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करते हुए ऑस्ट्रेलियाई सहायक कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा है कि मुझे लगा कि वे काफी निरंतर रहे. मुझे लगा कि विशेषकर वाशिंगटन सुंदर काफी अनुशासित था और उसने रवि अश्विन के स्थान पर उनकी भूमिका को अच्छी तरह निभाया.

मैकडोनाल्ड
मैकडोनाल्ड

By

Published : Jan 16, 2021, 4:02 PM IST

देखिए वीडियो

ब्रिसबेन: ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने शनिवार को अंतिम टेस्ट के लिए भारत के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण की सराहना की और विशेषकर वाशिंगटन सुंदर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस युवा ऑफ स्पिनर ने रविचंद्रन अश्विन की जगह उतरकर 'काफी अच्छी' गेंदबाजी की.

श्रृंखला के दौरान कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भारत ने शुक्रवार को पदार्पण करने वाले वाशिंगटन (89 रन देकर तीन विकेट) और मध्यम गति के गेंदबाज टी नटराजन (78 रन देकर तीन विकेट) को अंतिम एकादश में शामिल किया. ये दोनों नेट गेंदबाज के तौर पर टीम के साथ थे.

मैकडोनाल्ड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे लगा कि वे (भारतीय गेंदबाज) काफी निरंतर रहे. मुझे लगा कि विशेषकर वाशिंगटन सुंदर काफी अनुशासित था और उसने रवि अश्विन के स्थान पर उनकी भूमिका को अच्छी तरह निभाया और कसी गेंदबाजी की और वह इस दौरान कुछ विकेट भी हासिल करने में सफल रहा."

वाशिंगटन सुंदर

इंडियन प्रीमियर लीग में कोचिंग देने वाले मैकडोनाल्ड मध्यम गति के गेंदबाज नटराजन से भी काफी प्रभावित थे. उन्होंने कहा, "इसलिए मुझे लगता है कि वह ऐसा गेंदबाज है जिसने खेल की लय पर लगाम कसे रखी और मैं इससे काफी प्रभावित हुआ."

ऑफ स्टंप के बाहर दरार पर गेंद करने की कोशिश करेंगे : लायन

उन्होंने आगे कहा, "नटराजन भले ही अनुभवहीन हो लेकिन वह इस दौरे पर अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के लिये काफी प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं और यह शानदार उपलब्धि है इसलिए मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छा किया."

गेंदबाज टी नटराजन

बांए हाथ के गेंदबाज ने दौरे पर सीमित ओवरों के चरण में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था, जिससे पहले उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम में जगह बनाई थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम बारिश से बाधित दूसरे दिन के पहले सत्र में 369 रन पर सिमट गई. वाशिंगटन और नटराजन की तरह शारदुल ठाकुर ने भी तीन विकेट चटकाए.

ऑस्ट्रेलिया के 39 वर्षीय सहायक कोच ने कहा, "उन्होंने (भारतीय गेंदबाजों ने) पूरी पारी के दौरान दबाव बनाए रखा और उन्होंने हमारे लिए मुश्किल कर दी. ऐसे समय में जब हमें लगा कि हम हावी हो जाएंगे, वे वापसी करने में सफल रहे और अहम मौकों पर हमारे महत्वपूर्ण विकेट झटकते रहे. इसलिए पूरा श्रेय उनके आक्रमण को जाता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details