लाहौर:कराची किंग्स के मुख्य कोच वसीम अकरम ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अपनी टीम की पहली खिताबी जीत को दिवंगत डीन जोन्स को समर्पित किया है जिनका पिछले महीने दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जोन्स PSL2020 से पहले कराची किंग्स से मुख्य कोच के रूप में जुड़े थे और फरवरी-मार्च में लीग मैचों के दौरान मौजूद थे लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण को स्थगित कर दिया गया.
IPL के दौरान मुंबई में जोन्स के निधन के बाद अकरम कोच के रूप में कराची किंग्स टीम से जुड़े.
अकरम ने एक टेलीविजन चैनल से कहा, "ये ऐसा साल है जिसे मैं लंबे समय तक नहीं भूल सकता. ये मेरे लिए दुख और खुशी दोनों लेकर आया. कल रात डीनो (डीन जोन्स) की बेहद कमी खली."
उन्होंने कहा, "डीनो कराची किंग्स और PSL का अभिन्न हिस्सा था. मुझे मुख्य कोच का पद संभालना पड़ा लेकिन मैं उसके जज्बे और प्रतिबद्धता की जगह कभी नहीं ले सकता."
कराची किंग्स ने मंगलवार को फाइनल में लाहौर कलंदर्स को पांच विकेट से हराकर पहली बार PSL खिताब जीता.
कप्तान इमाद वसीम और टीम के सदस्य बाबर आजम ने भी PSL की खिताबी जीत जोन्स को समर्पित कहा कि ये उन्हें उनकी सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि है.