मुंबई: भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि वह इस समय क्रिकेट खेलने के लिए उतावले हो रहे हैं. रोहित बाकी के लोगों की तरह की ही इस समय घर में बंद है क्योंकि भारत सरकार ने इस समय कोरोनावायरस के कारण 21 दिनों का लॉकडाउन किया है. रोहित ने कहा कि वह इस समय फिट रहने के लिए सीढ़ी उतरने-चढ़ने का काम कर रहे हैं.
रोहित ने इंस्टाग्राम पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन से बातचीत में कहा, "फिट रहना काफी मुश्किल काम है. मैं जिस बिल्डिंग में रहता हूं उसमें 54 माले हैं. हमने सभी इंडोर और आउटडोर गतिविधियां बंद कर दी हैं. मैं ऐसे में सीढ़ी चढ़ने-उतरने का काम कर रहा हूं, 54 मंजिल नहीं, सिर्फ दो-तीन. साथ ही मैं कुछ एक्सरसाइज भी कर रहा हूं."