दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेरे सिक्स से बच्चे को लग गई थी, मुझे उसकी चिंता हुई : लियो कार्टर - Leo Carter

सुपर स्मैश लीग में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लियो कार्टर ने कैंटरबरी के लिए खेलते हुए नॉर्दर्न नाइट्स के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के मारे. छठा छक्का मारते वक्त वे क्या सोच रहे थे, इस बात का खुलासा उन्होंने किया.

Leo Carter
Leo Carter

By

Published : Jan 6, 2020, 9:04 AM IST

हैदराबाद :बल्लेबाज लियो कार्टर ने सुपर स्मैश लीग के एक मैच में इतिहास रच दिया. वे छह गेंदों में छह छक्के जड़ने वाले पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बन गए. हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि जब वे पांच छक्के जड़े चुके थे तब ले क्या सोच रहे थे.

25 वर्षीय कार्टर ने जब पांचवां छक्का जड़ा तब वो गेंद सीधे जाकर स्टैंड्स में खड़े एक बच्चे को लग गई थी. कार्टर ने कहा,"जब मैंने पांचवां छक्का मारा, गेंद जाकर एक छोटे बच्चे को लग गई. उसकी मुझे चिंता हुई. मैं अपनी फीजियो को बुलाने की कोशिश कर रहा था. तो मैं छठे छक्के के बारे में नहीं सोच रहा था."

यह भी पढ़ें- रोनाल्डो ने पहनी 3.5 करोड़ रुपयों की घड़ी, जड़े हैं 30 कैरट के हीरे!

कार्टर ने रविवार को इतिहास के पन्नों पर अपना नाम लिखवाकर एक ओवर में छह छक्के जमाने वाले दुनिया के 7वें क्रिकेटर बन गए हैं. कार्टर ने ये उपलब्धि नॉर्दर्न नाइट के खिलाफ अपनी टीम कैंटरबरी किंग्स की जीत के दौरान हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details