दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्या एलेक्स हेल्स के कारण स्थगित हुआ PSL? - रमीज राजा

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और कॉमेंटेटर रमीज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने वाले सलामी बल्लेबाज हेल्स PSL में कराची किंग्स से खेलते हैं और वो कोरोनावायरस से संक्रमित थे. खबरों की मानें तो हेल्स दो दिन पहले ही PSL लीग को छोड़कर लंदन रवाना हो चुके हैं, जहां उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है.

Alex hales
Alex hales

By

Published : Mar 17, 2020, 7:34 PM IST

लाहौर: PSL का मौजूदा सीजन कोरोनावायरस के कारण रद कर दिया गया है. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर रमीज राजा का मानना है कि लीग को टालने का फैसला इसलिए किया गया है क्योंकि इस लीग में भाग ले रही फ्रेंचाइजी कराची किंग्स का एक खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित था.

एलेक्स हेल्स

वहीं एक मीडिया वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से लिका है कि कराची किंग्स के सलामी बल्लेबाज हेल्स कोरोनावायरस संक्रमण से पीड़ित थे और आयोजकों को लगा कि ये संक्रमण कहीं दूसरे खिलाड़ियों में न फैल जाए इसलिए PSL के पांचवें सीजन के प्लेऑफ मुकाबलों को स्थगित करना ही सही फैसला होगा.

एलेक्स हेल्स

रमीज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने वाले सलामी बल्लेबाज हेल्स PSL में कराची किंग्स से खेलते हैं और वो कोरोनावायरस से संक्रमित थे. खबरों की मानें तो हेल्स दो दिन पहले ही PSL लीग को छोड़कर लंदन रवाना हो चुके हैं, जहां उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है.

एलेक्स हेल्स का घरेलू करियर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा," एक खिलाड़ी कोरोनावायरस से पीड़ित था लेकिन वो पाकिस्तान में नहीं है."

उन्होंने कहा कि PSL के मैचों को स्थगित करने का फैसला सरकार की ओर से जारी आदेश के बाद लिया गया है. उन्होंने कहा, "हमने PSL के मैचों को स्थगित करने का फैसला खिलाड़ियों सहित सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया है."

एलेक्स हेल्स

बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग का मौजूदा सीजन कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है. PSL ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. ट्वीट में लिखा है, "अहम सूचना, पीएसएल स्थगित. इसे बाद में दोबारा आयोजित किया जाएगा."

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही इस टूर्नामेंट को छोटा कर दिया था और चार दिन के प्लेऑफ के स्थान पर दो दिन के प्लेऑफ कराने का फैसला किया था.

पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को मुल्तान सुल्तांस का सामना पेशावर जाल्मी से होना था, वहीं दूसरा सेमीफाइनल लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स के बीच लाहौर में होना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details