अबुधाबी : 'हिटमैन' रोहित शर्मा की अपने पसंदीदा पुल शॉट से सजी लाजवाब पारी के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से मुंबई इंडियन्स ने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हराकर 13वें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना खाता खोला.
- मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो काफी बुरा दिन. मैं इसे लेकर विश्लेषण नहीं करना चाहता. खिलाड़ी जानते हैं कि उन्हें कहां सुधार करने की जरूरत है." ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन हाल ही में सीमित ओवरों की सीरीज खेलकर लौटे हैं और बुधवार को ही उनका क्वारंटीन पीरियड खत्म हुआ है.कमिंस और मोर्गन ने अपना क्वारंटीन आज (बुधवार) को ही खत्म किया है. इसलिए आकर सीधे खेलना वो भी इतनी गर्मी में आसान नहीं रहता."
शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 195 रन बनाए. कोलकाता 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी. रोहित ने 54 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली जिसमें तीन चौके और छह गगनदायी छक्के शामिल हैं. उन्होंने सूर्यकुमार यादव (28 गेंदों पर 47, छह चौके, एक छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिये 90 रन जोड़े। मुंबई ने इन दोनों के महत्वपूर्ण योगदान से पांच विकेट पर 195 रन बनाए.