नई दिल्ली: अक्सर आते ही आक्रामक खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा देने वाले ऋषभ पंत का कहना है कि उनकी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग उन्हें अपनी तरह से खेलने की पूरी आजादी देते हैं.
पंत ने अपनी टीम के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट पर कहा, "वह मुझे पूरी आजादी देते हैं. वह कहते हैं कि जैसा चाहो, खेलो. उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल 2018 सत्र उनके लिए जिंदगी बदलने वाला रहा."
पंत ने इसमें 14 मैचों में 650 रन बनाए थे जिसमें छह अर्धशतक शामिल थे. उन्होंने कहा, "वह सत्र मेरे लिए जिंदगी बदलने वाला था. मुझे उस कामयाबी की जरूरत थी. हम पिछली बार नॉकआउट तक पहुंचे और तीसरे स्थान पर रहे."
पंत ने आईपीएल में कुल 54 मैच खेले है. जिसमें उन्होंने 162.7 के सट्राइक रेट से 1736 रन बनाए है. उनके बल्ले से इस दौरान एक शतक और 11 अर्धशतक निकले है और उनका सर्वाधिक स्कोर 128 रन है.