ब्रिस्टल: मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने बताया कि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले 2019 विश्व कप के पहले मैच में खेलेंगे.
दोनों टीमें ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड में एक-दूसरे से भिड़ेगी.
वॉर्नर को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच के दौरान पांव चोट लगी थी और उनके स्थान पर उस्मान ख्वाजा ने दूसरे अभ्यास मैच में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी.