दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC2019: वॉर्नर फिट, अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेंगे - वॉर्नर

एरोन फिंच ने कहा है कि डेविड वॉर्नर अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगे.

David warner

By

Published : Jun 1, 2019, 1:49 PM IST

ब्रिस्टल: मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने बताया कि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले 2019 विश्व कप के पहले मैच में खेलेंगे.

दोनों टीमें ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड में एक-दूसरे से भिड़ेगी.

वॉर्नर को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच के दौरान पांव चोट लगी थी और उनके स्थान पर उस्मान ख्वाजा ने दूसरे अभ्यास मैच में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी.

डेविड वॉर्नर

फिंच ने कहा, "वॉर्नर पूरी तरह से ठीक हैं. वह अफगानिस्तान के खिलाफ खेंलगे इसमें किसी प्रकार का संशय नहीं है."

ऑस्ट्रेलिया ने दोनों अभ्यास मैचों में जीत दर्ज की थी और पिछले संस्करण की तरह इस बार भी उसे विश्व कप के खिताब का प्रबल दोवदार माना जा रहा है.

अफगानिस्तान के बाद ऑस्ट्रेलिया का सामना छह जून को वेस्टइंडीज से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details