मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने गुरूवार को कहा कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में डेविड वॉर्नर सौ फीसदी फिट नहीं होने पर भी खेल सकते हैं.
तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 से 11 जनवरी के बीच खेला जाएगा.
ग्रोइन की चोट से उबर रहे वॉर्नर की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी पहले दो मैचों में कमजोर नजर आई.
मैक्डोनाल्ड ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "यही एकमात्र विकल्प है. हो सकता है कि वह सौ प्रतिशत फिट नहीं हो क्योंकि चोट से लौट रहा है. जब तक वह मैदान पर नहीं उतरता, पता नहीं चलेगा. अगर वह 90-95 प्रतिशत भी फिट है और मैदान पर जाकर खेल सकता है तो खेलेगा. कोच उससे इस बारे में जरूर बात करेंगे."
मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद वॉर्नर और विल पुकोवस्की को टीम में शामिल किया गया है.
मैक्डोनाल्ड ने कहा, "वॉर्नर को पूरी उम्मीद है कि वह खेलेगा. यह हमारे लिए अच्छी खबर है. वह वापसी को लेकर रोमांचित है और हम भी. सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहते हुए चोटिल होने से खराब कुछ नहीं , जैसा उसके साथ हुआ."