दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्मिथ और वॉर्नर की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी - वार्नर

स्मिथ और डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से फिर जुड़ गए हैं. स्मिथ और वॉर्नर पर लगा प्रतिबंध इस महीने के अंत में समाप्त हो रहा है.  दोनों खिलाड़ी आईपीएल में भी हिस्सा लेंगे.

smith and warner

By

Published : Mar 17, 2019, 3:04 PM IST

Updated : Mar 17, 2019, 3:26 PM IST

दुबई: बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण एक साल का प्रतिबंध झेल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से फिर जुड़ गए हैं. स्मिथ और वार्नर पर लगा प्रतिबंध इस महीने के अंत में समाप्त हो रहा है. दोनों खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में भी हिस्सा लेंगे.

स्मिथ राजस्थान रॉयल्स जबकि वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वार्नर ने कहा, "ये बहुत बढ़िया रहा. ऐसा लगता है कि हम कभी टीम को छोड़कर गए ही नहीं, सभी खिलाड़ियों ने खुली बाहों के साथ हमारा स्वागत किया."

वार्नर ने कहा, "हमसे सभी खिलाड़ी गले मिले, यह बहुत अच्छा रहा. भारत में हुई सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम के अंदर यह माहौल देखकर अच्छा लग रहा है और मैं निश्चित रूप से उन्हें यहां पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं, उम्मीद है कि वे यह सीरीज भी जीतेंगे."

स्मिथ टीम में वापसी के बाद कहा, "टीम में फिलहाल, सकारात्मक ऊर्जा नजर आ रही है। टीम में साथ वापस आकर अच्छा महसूस हो रहा है. उन्होंने हमारा स्वागत किया और हमें ऐसा महसूस हुआ कि हम इस टीम को कभी छोड़कर गए ही नहीं."

Last Updated : Mar 17, 2019, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details