मुंबई: भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न, उनके लिए हमेशा आदर्श रहे हैं. कुलदीप ने कहा कि वार्न ने उन्हें कई तरह से मदद की है. कुलदीप ने 2017 में पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण किया था और तब तत्कालीन भारतीय मुख्य कोच अनिल कुंबले ने उन्हें वार्न से मिलवाया था.
कुलदीप ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव चैट के दौरान कहा, "मैं पुणे में एक टेस्ट मैच के दौरान शेन वार्न से मिला था. जब मैं उनसे पहली बार मिला था, तो अनिल कुंबले हमारे कोच थे और मैंने अपने कोच से कहा था कि मैं शेन वार्न से मिलना चाहता हूं."
उन्होंने कहा, "आखिरकार जब मैं वार्न से मिला तो मैं 10 मिनट तक कुछ बोल नहीं पाया. वो अनिल भाई से बात कर रहे थे और उन्हें कुछ बता रहे थे. मैं केवल उन दोनों को सुन रहा था. आखिरकार मैंने बात करना शुरू किया और हमने काफी बात की. मैंने उन्हें अपना प्लान बताया कि जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो कैसा महसूस करता हूं. मैंने उन्हें बताया कि किस तरह से मैं विकेट के दोनों ओर से गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं."