दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ड्यूक गेंद के समर्थन में सामने आए वकार यूनिस, आईसीसी से कही ये बात

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनिस का कहना है कि आईसीसी को टेस्ट फॉर्मेट में एक ही ब्रांड की गेंद के इस्तेमाल पर विचार करना चाहिए.

Waqar younis
Waqar younis

By

Published : Sep 3, 2020, 10:16 PM IST

हैदराबाद: पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को टेस्ट क्रिकेट में केवल एक ही ब्रांड की गेंद के इस्तेमाल पर विचार करना चाहिए क्योंकि तेज गेंदबादों को दुनिया भर में अलग अलग परिस्थितियों में खेलते हुए सामंजस्य बिठाने में मुश्किल होती है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी जहां टीम को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. इस टेस्ट सीरीज में ड्यूक गेंद का प्रयोग किया गया था.

वकार यूनिस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए एक कॉलम में लिखा, ''मैं कई वर्षों तक ड्यूक गेंद का बड़ा हिमायती रहा लेकिन मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट के लिए पूरी दुनिया में केवल एक ही ब्रांड का गेंद का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.''

वकार ने आगे कहा, ''ये मायने नहीं रखता कि कौन सा ब्रांड लेकिन आईसीसी को ये फैसला करना चाहिए. गेंदबाज के लिए दुनिया भर में विभिन्न प्रकार की गेंदों का इस्तेमाल कर सामंजस्य बिठाना मुश्किल होता है.''

ड्यूक के अलावा कूकाबुरा और एसजी गेंद अंतरराष्ट्रीय मैचों में इस्तेमाल की जाती है. भारतीय टीम एसजी गेंदो का इस्तेमाल करती है तो इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टंडीज ड्यूक गेंद और अन्य देश कूकाबुरा का इस्तेमाल करते हैं.

आईसीसी ने कोविड-19 महामारी के चलते गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है.

पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने कहा इंग्लैंड में मौसम के कारण इससे कोई परेशानी नहीं हुई.

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों टीमों को हालिया टेस्ट सीरिज के दौरान सबसे बड़ी चुनौती लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध से हुई. मुझे नहीं लगता की इंग्लैंड में मौसम को देखते हुए वास्तव में ये कोई बड़ा मुदा था.‘‘

ABOUT THE AUTHOR

...view details