हैदराबाद: पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को टेस्ट क्रिकेट में केवल एक ही ब्रांड की गेंद के इस्तेमाल पर विचार करना चाहिए क्योंकि तेज गेंदबादों को दुनिया भर में अलग अलग परिस्थितियों में खेलते हुए सामंजस्य बिठाने में मुश्किल होती है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी जहां टीम को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. इस टेस्ट सीरीज में ड्यूक गेंद का प्रयोग किया गया था.
वकार यूनिस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए एक कॉलम में लिखा, ''मैं कई वर्षों तक ड्यूक गेंद का बड़ा हिमायती रहा लेकिन मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट के लिए पूरी दुनिया में केवल एक ही ब्रांड का गेंद का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.''
वकार ने आगे कहा, ''ये मायने नहीं रखता कि कौन सा ब्रांड लेकिन आईसीसी को ये फैसला करना चाहिए. गेंदबाज के लिए दुनिया भर में विभिन्न प्रकार की गेंदों का इस्तेमाल कर सामंजस्य बिठाना मुश्किल होता है.''