नई दिल्ली :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वकार यूनुस को पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू को उनके गोल्डन डक के लिए छेड़ने में बहुत मजा आता है. मशहूर टीवी शो द कपिल शर्मा शो वकार सिद्धू को देखना पसंद करते हैं, खासकर जब कपिल उस गोल्डन डक पर कटाक्ष करते हैं. गौरतलब है पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ही थे जिन्होंने उसी शो में आकर ये बताया था और फिर सिद्धू को 1990 के मैच में वकार द्वारा शून्य पर आउट करने के लिए काफी छेड़ा जाने लगा.
आपको बता दें कि ट्विटर पर चैट के दौरान में वकार ने इस बात का खुलासा किया कि शो में सिद्धू पाजी को चिढ़ाते हुए देखने में उन्हें बहुत मजा आता है. साथ ही वकार ने ये भी साझा किया कि काजोल उनकी पसंदीदा एक्ट्रैस हैं और अभिनेताओं मे लीजेंड अमिताभ बच्चन उन्हें सबसे ज्यादा पसंद हैं. ये दोनों ही वकार के पसंदीदा बॉलीवुड स्टार्स हैं.