कराची: पहली बार भारत के दौरे पर गई पाकिस्तान टीम के सदस्य वकार हसन का सोमवार को 87 साल की उम्र में निधन हो गया.
हसन साल 1952 में भारत दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम के आखिरी जीवत बचे खिलाड़ी थे. वे 1954 में इंग्लैंड और 1955-56 में वेस्टइंडीज दौरे पर भी गए थे.
भारत दौरे पर आई पहली पाकिस्तानी टीम के सदस्य वकार हसन का 87 साल की उम्र में निधन - the first Pakistani team member to visit India
वकार हसन साल 1952 में भारत दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम के आखिरी जीवत बचे खिलाड़ी थे. उन्होंने पीसीबी में मुख्य चयनकर्ता और प्रबंधक के रूप में भी काम किया था.
waqar
ये भी पढ़े- अपने बचपन के हीरो सचिन से मिलीं शेफाली वर्मा, सपना हुआ पूरा
बोर्ड ने पोस्ट के कैप्शन पर लिखा, पीसीबी पहले टेस्ट टीम के अंतिम जीवित सदस्य वकार हसन की मृत्यु पर शोक जताता है.'
मध्यक्रम के बल्लेबाज वकार हसन का टेस्ट डेब्यू अच्छा नहीं रहा, जब वे पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 5 रन ही बना सके.
Last Updated : Feb 29, 2020, 11:14 PM IST