दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'वकार भाई ने केवल 2 मिनट में गेंद को देरी से स्विंग कराना सिखा दिया' - Pakistan Cricket Board

अपनी टीम के साथ इंग्लैंड में मौजूद पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल खान ने कहा है कि वो अपने गेंदबाजी कोच वकार यूनिस से इंग्लैंड की परिस्थितियों में सीखने के लिए उत्सुक हैं.

सोहेल खान
सोहेल खान

By

Published : Jul 22, 2020, 8:24 PM IST

डर्बी: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल खान ने कहा कि गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने केवल दो मिनट में ही उन्हें गेंद को देरी से स्विंग कराने का तरीका सिखा दिया.

36 वर्षीय सोहेल ने अजहर अली की टीम ग्रीन और बाबर आजम की टीम व्हाइट के बीच अभ्यास मैच के तीसरे दिन 20.1 ओवर में 50 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए. अभ्यास मैच से पहले सोहेल ने देरी से स्विंग कराने की कला के बारे में वकार से बात की थी.

टीम के साथ सोहेल खान

सोहेल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कहा, "इंग्लैंड में परिस्थितियां काफी अनुकूल हैं, इसलिए हर तेज गेंदबाज को गेंद को हवा में लहराने के लिए कहा जाता है. मैंने वकार भाई से पूछा कि मुझे गेंद को कैसे स्विंग कराना है. उन्होंने मुझे ये समझाने में केवल दो मिनट का समय लिया. उनकी सलाह के कारण ही मैंने पहली पारी में पांच विकेट लेने में कामयाब रहा."

उन्होंने कहा, "मैं वकार भाई से सीखने के लिए उत्सुक हूं. मैं जहां भी जाता हूं, गेंदबाजी करने की कला के बारे में उनसे बात करता हूं क्योंकि हमसे साझा करने के लिए उनके पास भरपूर ज्ञान है. कुछ दिन पहले मैं गेंदबाजी करते समय संघर्ष कर रहा था और उनसे बात करने से पहले ही मैं उनके पास पहुंच गया और उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि मैं उनसे किस बारे में बात करना चाहता था. उन्होंने मुझे एक मिनट में समझा दिया."

कोच वकार यूनिस

2016 में पाकिस्तान के ऐतिहासिक इंग्लैंड दौरे के दौरान सोहेल ने पाकिस्तान को 2-2 से टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 13 विकेट लिए और तीसरे सर्वोच्च विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल खान

उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से राष्ट्रीय टीम में वापसी करना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ यहां दो बार पांच-पांच विकेट लिए थे और अब अभ्यास मैच में मैंने पांच विकेट से शुरुआत की है. इसलिए मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details