मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम अब सितंबर में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी और तब तक पैरी के फिट होने की संभावना है. मार्च में टी20 विश्व कप के दौरान पैरी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसके कारण वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल और भारत के खिलाफ फाइनल मैच में नहीं खेल पाई थी लेकिन 29 वर्षीय आलराउंडर ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा कि जब तक वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के प्रति सुनिश्चित नहीं हो जाती तब तक वो वापसी नहीं करेंगी.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अब तक आठ टेस्ट, 112 वनडे और 120 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली पैरी ने कहा, ‘‘जहां तक वापसी की बात है तो अगर मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज तक फिट होकर चयन के लिए उपलब्ध रहती हूं तो अच्छा रहेगा लेकिन चोट से वापसी करने के बाद मेरे दिमाग में खेलने के लिए फिट होना और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेहतर फार्म में रहने को लेकर स्पष्ट अंतर है.''