दुबई: किंग्स इलेवन पंजाब के सहमालिक नेस वाडिया ने बीसीसीआई से अपील की है कि वो आईपीएल में अंपायरिंग को बेहतर बनाएं और तकनीक का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें. वाडिया का ये बयान रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब के बीच हुए मैच में अंपायर के एक गलत फैसले के बाद आया है जिसके कारण पंजाब को मैच गंवाना पड़ा.
लक्ष्य की पीछा कर रही पंजाब की पारी के 19वें ओवर के दौरान मयंक अग्रवाल और क्रिस जॉर्डन ने रन लिया लेकिन अंपायर ने एक रन शॉर्ट रन करार दे दिया. रिप्ले में हालांकि बताया गया था कि जॉर्डन का बल्ला क्रीज को पार कर गया था.
वाडिया ने सोमवार को एक बयान में कहा, "मैं बीसीसीआई से अपील करता हूं कि वो अच्छी अंपायरिंग सुनिश्चित करे और तकनीक का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करे ताकि जो लीग सबसे अच्छी मानी जाती है उसमें ईमानदारी और पारदर्शिता आ सके."