नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के लेजेंड वीवीएस लक्ष्मण ने सौरव गांगुली के लिए एक खास ट्वीट किया है. उन्होंने सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर खुशी जताई है.
गांगुली के नाम टीम इंडिया के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे हैं, उन्होंने सोमावार को मुंबई में बीसीसीआई के प्रेसिडेंट के पद के लिए नॉमिनेशन फाइल कर दिया था.
23 अक्टूबर को बोर्ड की जनरल मीटिंग में सौरव गांगुली को बीसीसीआई का अध्यक्ष घोषित किया जाएगा. इस मौके पर वीवीएस लक्ष्मण ने उनके लिए ट्वीट किया है.
BCCI अध्यक्ष बनने पर गांगुली के लिए लक्ष्मण ने किया ऐसा ट्वीट, दादा ने भी दिया जवाब - बीसीसीआई
23 अक्टूबर को बोर्ड की जनरल मीटिंग में सौरव गांगुली को बीसीसीआई का अध्यक्ष घोषित किया जाएगा. इस मौके पर वीवीएस लक्ष्मण ने उनके लिए ट्वीट किया है.
SOURAV
यह भी पढ़ें- रोजर फेडरर लेंगे टोक्यो ओलम्पिक में भाग, दिया ऐसा बयान
गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के भी अध्यक्ष हैं. वह पिछले पांच साल से इस पद पर बने हुए हैं. नए नियम के मुताबिक बोर्ड का कोई भी प्रशासक लगातार छह साल से ज्यादा अधिकारी नहीं रह सकता.
Last Updated : Oct 15, 2019, 4:59 PM IST