दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वीवीएस लक्ष्मण ने किया चार दिवसीय टेस्ट मैच का विरोध -  वीवीएस लक्ष्मण latest news

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, "मैं चार दिन के क्रिकेट टेस्ट मैच का किसी भी तरह से पक्षधर नहीं हूं. मेरे हिसाब से चार दिन का किए जाने के बाद नजीते आने की उम्मीद कम हो जाएगी."

VVS LAxman
VVS LAxman

By

Published : Apr 14, 2020, 7:04 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने चार दिन के टेस्ट मैच कराने के सुझाव को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि खेल के इस प्रारुप को छोटा करने से इसके अपेक्षित नतीजा आने की संभावना की उम्मीद भी कम हो जाएगी.

लक्ष्मण ने एक कार्यक्रम में कहा, "मैं चार दिन के क्रिकेट टेस्ट मैच का किसी भी तरह से पक्षधर नहीं हूं. इस प्रारुप में पांच दिन पूरी तरह से फिट बैठता है क्योंकि इसकी वजह से ज्यादा नतीजे आते हैं. मेरे हिसाब से चार दिन का किए जाने के बाद नजीते आने की उम्मीद कम हो जाएगी."

आईसीसी
उन्होंने साथ ही कहा, " इसके अलावा इसका एक और भी पक्ष है और वह यह है कि टॉस, खासकर विदेशी दौरे पर मेहमान टीम के कप्तान को यह मौका मिलता है कि वो तय करे कि उसे क्या करना है, क्योंकि हम चाहते हैं कि जो टीम दौरा कर रही है वो विदेशी धरती पर मैच जीते. ऐसा होता है तो यह फैंस के लिए खेल को ज्यादा मजेदार बनाता है."आईसीसी क्रिकेट समिति 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टेस्ट मैच को चार दिन का करने पर विचार कर रही है.
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम

इससे पहले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के ‘चार दिवसीय टेस्ट’ के प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया था और संचालन संस्था से इस प्रारूप से ‘छेड़छाड़’ से बचने की अपील की थी, जिसमें स्पिनरों की भूमिका अंतिम दिन होती है.

तेंदुलकर का मानना है कि दर्शकों के रोमांच के लिए छोटे प्रारूप मौजूद है

इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने साफ कहा है कि उनकी चार दिवसीय टेस्ट मैचों में खेलने की कोई इच्छा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details