दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला ऑटो ड्राइवर के काम को वीवीएस लक्ष्मण ने सराहा, सोशल मीडिया पर की तारीफ - VVS Laxman news

भारतीय पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने सोशल मीडिया पर इंफाल की एक महिला ऑटो ड्राइवर की तस्वीर और उससे जुड़ी कहानी शेयर की.

VVS Laxman
VVS Laxman

By

Published : Jul 19, 2020, 12:30 PM IST

हैदराबाद: भारतीय पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने मणिपुर की एक महिला ऑटो ड्राइवर की जमकर तारीफ की. उन्होंने सोशल मीडिया पर इंफाल की उस महिला ऑटो ड्राइवर की तस्वीर और उससे जुड़ी कहानी शेयर की.

लक्ष्मण ने लिखा, 'इंफाल की एक महिला ऑटो ड्राइवर इचे लाइबी ओइनम ने कोविड-19 से रिकवर एक नर्स को रात में करीब 140 किलोमीटर का सफर तय करते उनके घर पहुंचाया था, जब सभी ने उस नर्स की मदद से इनकार कर दिया था. लाइबी ने पूरी रात नर्स को उसके घर पर सुरक्षित छोड़ने के लिए ऑटो चलाया. इस निस्वार्थ सेवा के लिए आपको सलाम.'

बता दें कि यह वाकया मई में हुआ था, तब देशभर में लॉकडाउन घोषित था. इंफाल के एक अस्पताल में कार्यरत नर्स कोरोना से उबर गई थीं और घर जाना चाहती थीं लेकिन उन्हें घर तक ले जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला. इस मुश्किल समय में इचे लाइबी ने उनकी मदद की.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का नए मामले रोजाना नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों को मुताबिक बीत 24 घंटे में भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 38,902 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

इचे लाइबी ओइनम

इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले 10,77,618 हो गए हैं. इनमें से 3,73,379 एक्टिव केस हैं. साथ ही अभी तक 6,77,423 मरीजों को या तो अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है या फिर वे ठीक हो चुके हैं. भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक कुल 26,816 मरीजों की मौत हो चुकी है.

इससे पहले भी लक्ष्मण ऐसी ही कई कहानियां अपने सोशल मीडिया से शेयर कर चुके है. इससे पहले उन्होंने क ऐसे पिता की कहानी को साझा किया था, जिन्‍होंने सड़क पर बन चुके गड्ढे के कारण अपने 16 साल के बेटे को खो दिया और तभी से वो पिता हर रोज गड्ढों को भर रहा है. ताकि कोई और पिता अपने बच्‍चे को न खोए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details