INDvsWI: अजहर के सम्मान में लक्ष्मण ने किया HCA स्टेडियम के स्टैंड का उद्घाटन - वीवीएस लक्ष्मण
स्टैंड की ओपनिंग पर अजहर ने कहा, ''मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैंने हमेशा खेल भावना के अंतर्गत क्रिकेट खेला और हैदराबाद में इस खेल के विकास के लिए काम करता रहूंगा.''
![INDvsWI: अजहर के सम्मान में लक्ष्मण ने किया HCA स्टेडियम के स्टैंड का उद्घाटन HCA STand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5300012-thumbnail-3x2-vvs.jpg)
HCA STand
हैदराबाद : भारतीय पूर्व क्रिकेटर और महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने बीती रात खेले गए भारत और विंडीज के बीच पहले टी-20 मुकाबले से पहले नॉर्थ स्टैंड का उद्धाटन किया. ये स्टैंड पूर्व भारतीय कप्तान और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम है. ये उद्धाटन और सम्मान समारोह मैच से पहले राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय मैदान पर किया गया.