दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली के पैरेंटल लीव पर बोले लक्ष्मण, इसका सम्मान होना चाहिए - Parental leave

लक्ष्मण ने हालांकि कुछ साल बाद अपनी बेटी के जन्म के समय रणजी मैच छोड़ पत्नी के साथ रहने का फैसला किया था.

VVS laxman backs kohli's decision to take parental leave for his first child
VVS laxman backs kohli's decision to take parental leave for his first child

By

Published : Nov 20, 2020, 8:07 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को पैरेंटल लीव मिलने पर पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का साथ मिला है. लक्ष्मण 2006 में अपने पहले बच्चे के जन्म के समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर थे.

लक्ष्मण ने हालांकि कुछ साल बाद अपनी बेटी के जन्म के समय रणजी मैच छोड़ पत्नी के साथ रहने का फैसला किया था.

ये भी पढ़े: भारत के पास तीनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया को हराने का अच्छा मौका : लक्ष्मण

लक्ष्मण ने कहा, "मुझे लगता है कि आपको इसका सम्मान करना चाहिए. हां, आप एक पेशेवर क्रिकेटर हैं, लेकिन आपका परिवार भी है. आपको हमेशा उस बात का सम्मान करना चाहिए जो परिवार के लिए सही हो. इसलिए मुझे लगता है कि हमें फैसले का सम्मान करना चाहिए. ये जीवन का अहम पड़ाव है."

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां उसे तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

कोहली वनडे, टी-20 सीरीज और पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट आएंगे. BCCI ने उन्हें पैरेंटल लीव की मंजूरी दे दी है.

लक्ष्मण भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर थे और तीसरे तथा आखिरी टेस्ट मैच जो छह जनवरी 2007 को खत्म होना था, के बाद वो स्वदेश अपनी पत्नी शैलजा के पास लौटने वाले थे. उनकी पत्नी की डिलीवरी 10 जनवरी को होनी थी, लेकिन ये एक जनवरी को हुई जिसे लक्ष्मण अपनी पत्नी के साथ उस समय रह नहीं पाए.

जब उनकी पत्नी दूसरी बार मां बनीं तो लक्ष्मण ने रणजी ट्रॉफी मैच न खेल अपनी पत्नी के साथ रहने का फैसला किया.

ये भी पढ़े: भारत के खिलाफ सफलता के लिए कोहली के बल्ले को शांत रखना अहम होगा: कमिंस

हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने कहा, "मुझे याद है कि मेरी बेटी के जन्म के समय मैंने अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए कुछ रणजी ट्रॉफी मैच छोड़ दिए थे. ये बेहद खास एहसास होता है, खासकर जब आपके पहले बच्चे का जन्म होने वाला हो."

ABOUT THE AUTHOR

...view details